अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत, हादसे में मलारना डूंगर निवासी छात्र आमीन खान को चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, वहीं दूसरा छात्र माझ पुत्र रिजवान खान की हालत बताई जा रही बेहद नाजुक, दोनों छात्र बीए की परीक्षा देने बाइक से सवार होकर जा रहे थे गंगापुर, सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी राजकुमार मीणा पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे गंगापुर राजकीय अस्पताल, बताया जा रहा कि बेकाबू अवैध बजरी की ट्रॉली से हुआ है हादसा, हालांकि अभी तक नहीं हुई घटना के कारणों की अधिकृत पुष्टि, बावजूद घटनास्थल के समीप से पुलिस द्वारा ट्रॉली को ढूंढने की सूचना, गंगापुर सवाई माधोपुर मार्ग पर मच्छीपुरा के पास की है घटना।