कोटा: कोटा शहर की विज्ञाननगर थाना पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 5 बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी आरोपी बुद्धिप्रकाश उर्फ सेठी निवासी इंदिरा गांधी नगर डीसीएम, उद्योगनगर, अजहर खान उर्फ हैदर निवासी पाटनपोल मकबरा और लखन मीणा हाल निवासी जयश्री विहार, उद्योगनगर को गिर*फ्तार किया है।
विज्ञान नगर थाना पुलिस के अनुसार गत 7 अगस्त को नाकाबंदी के दौरान एक युवक बिना नंबरी बाइक से विज्ञान नगर फ्लाईओवर की ओर से अंधेरी पुलिया की ओर आ रहा था। पुलिस जाप्ते को देखकर युवक भागने लगा, जिसे पुलिस की टीम ने रोका। पुलिस ने जब युवक से गाड़ी के कागजात मांगे तो उसके पास नहीं मिले।
पुलिस टीम ने इंजन नंबर, चेचिस नंबर चेक किया तो बाइक चोरी की होना पाया गया। पुलिस की पूछताछ के बाद अन्य आरोपी अजहर खान उर्फ हैदर और लखन मीणा को भी गिर*फ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।