बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौ*त
कोटा: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मृ*तक लोकेश मीणा है केशोरायपाटन निवासी, शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहा था अपने गांव मंडीतीया, घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान एमबीएस अस्पताल में हुई मौ*त, पुलिस ने मृ*तक के श*व को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में किया शिफ्ट, पाटन थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में, पाटन थाना क्षेत्र के लेसरदा पेट्रोल पंप के पास की है घटना।