कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में बाइक सवार ब*दमाश आ*तंक मचा रहे हैं। आए दिन बाइक सवार बद*माश किसी न किसी इलाके में खड़ी कारों के शीशे तोड़ रहे हैं। ऐसा ही मामला अब कोटा जिले के कंसुआ में अफोर्डेबल हाउसिंग कॉलोनी में सामने आया है। जहां पर रात में दो बाइकों पर आए ब*दमाशों ने वहाँ पर खड़ी कई कारों और अन्य वाहनों के शीशे तोड़ दिए।
लोगों को इस घटना का सुबह पता चला। देखते ही देखते वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोटा शहर में ये वारदातें लगातार हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है। अफोर्डेबल हाउसिंग योजना निवासी लोगों ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे दो बाइकों पर आए 4-5 लड़कों ने मकानों के बाहर खड़ी कारों के शीशों को तोड़ दिए।
इसके बाद शोर मचाते हुए गत्ता फैक्ट्री रोड की तरफ पहुंचे। यहां भी ब*दमाशों ने उत्पात मचाया। बदमाशों ने यहां भी आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। आवाज सुनकर जब लोग जागे और घरों से बाहर निकले तो ब*दमाश हुडदंग करते हुए फरार हो गए। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। शहर में इससे पहले महावीर नगर, जवाहर नगर सहित कई इलाकों में कारों के शीशे तोड़ने की वारदात हुई है। अब देखने वाली बात यह है की कोटा पुलिस इन बदमाशों को कैसे पकड़ती है।