राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के पास पर्याप्त बहुमत नहीं !
राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के पास पर्याप्त बहुमत नहीं ! 24 जुलाई तक है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल, रामनाथ कोविंद का उत्तराधिकारी चुनने का टाइम अब है नजदीक, ऐसे में जून माह में जारी हो सकती है राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना, आमतौर पर हमेशा जुलाई में शुरू हो जाता है राष्ट्रपति चुनाव का मतदान, निर्वाचन मंडल में वोटों की कुल संख्या है 10 लाख 98 हजार 903 वोट, लेकिन बीजेपी के पास 4 लाख 65 हजार 797 वोट, एनडीए सहयोगियों के 71 हजार 329 वोट, बीजेपी को बहुमत के लिए 5 लाख 49 हजार 452 वोटों की पड़ेगी जरूरत, जम्मू-कश्मीर विधानसभा है निलंबित, 87 सीटों के 6264 वोट कम, राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के पास 9194 वोटों की कमी, अपना उम्मीदवार जिताने के लिए नए साथियों की जरूरत।