उत्तराखंड के रुझानों में बीजेपी को मिल रहा बहुमत, कांग्रेस 17 सीटों से आगे
उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी तक बीजेपी ने 39 सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं, कांग्रेस 17 सीटों से तो अन्य 3 सीटों से आगे चल रही है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है।
गोवा में सुबह10 बजे तक के बीजेपी रुझानों में बहुमत के करीब, कांग्रेस का हाल:-
गोवा विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। करीब सुबह 10 बजे तक के रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब है। मतगणना शुरू होने के करीब दो घंटे बाद बीजेपी 20 सीटों से और कांग्रेस 12 सीटों से आगे चल रही है। वहीं, अन्य को भी 7 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 21 सीटों की ज़रूरत है।
उत्तर प्रदेश में सुबह 10 बजे तक के रुझानों में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां 154 सीटों पर आगे:-
वहीं, उसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी को 57 सीटों पर बढ़त मिली है। बीएसपी 4 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।