भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 और 18 अक्टूबर को रहेंगे राजस्थान दौरे पर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल उदयपुर और जोधपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उदयपुर में संभाग बैठक लेने के बाद दोपहर करीब 4 बजे जेपी नड्डा जोधपुर पहुंचेंगे। जोधपुर के होटल कस्तुरी औरचिड में जोधपुर संभाग के पदाधिकारी की बैठक लेंगे। बैठक के बाद रात 10 बजे जेपी नड्डा विशेष चार्टर प्लेन से जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद जेपी नड्डा 18 अक्टूबर को कोटा और अजमेर संभाग के दौरे पर रहेंगे।