भारत के पूर्व राष्ट्रपति तथा भारत-रत्न प्रणव मुखर्जी के 31 अगस्त को निधन होने पर सात दिन का राष्ट्रीय-शोक घोषित होने के चलते भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ आगामी विरोध प्रदर्शन स्थगित करना तय किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. भरत लाल मथुरिया ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया से वार्तानुसार भाजपा जिला संगठन की और से प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने तथा परिजनों को गहरा आघात सहन करने की ताकत देने की परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
भाजपा जिला प्रवक्ता दीन दयाल मथुरिया ने बताया कि बुधवार 2 सितम्बर को सभी उप जिला कलेक्टर मुख्यालयों पर होने वाले ज्ञापन, धरना प्रदर्शन तथा आगामी शुक्रवार 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर होने वाले जिलेभर का ज्ञापन, धरना प्रदर्शन सहित दोनों ही विरोध प्रदर्शनों को स्थगित कर दिया है।
प्रणव मुखर्जी के साप्ताहिक राष्ट्रीय-शोक समाप्ति के बाद प्रदेश नेतृत्व के अनुसार पुनः कार्यक्रम तय किये जायेगें।