भाजपा ने 83 प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी, जानें किसे मिला कहां से टिकट
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को उतारा तारानगर मैदान में, राजेंद्र राठौड़ 2008 में तारानगर से रहे हैं विधायक, झालरापाटन से उतारा वसुंधरा राजे को, नाथद्वारा से कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़, आसींद से झब्बर सिंह सांखला, भीलवाड़ा से विट्ठलशंकर अवस्थी, जहाजपुर से गोपीचंद मीणा, रायसिंह नगर से बलवीर सिंह, चौमूं से रामलाल, फुलेरा से निर्मल कुमावत को बनाया प्रत्याशी, रतनगढ़ से अभिनेश महर्षि को प्रत्याशी बनाया, आमेर से सतीश पूनीया को बनाया प्रत्याशी, कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा, सांगोद से हीरालाल नागर के नामों पर लगी मोहर, वहीं कोटा उत्तर सहित अन्य 4 सीटों पर नहीं हुए प्रत्याशी तय
पीड़ीएफ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-