नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 बड़े चेहरे शामिल हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान पाँच फरवरी को होगा और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है।