बीजेपी ने उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी, कैसरगंज से बृजभूषण का कटा टिकट, बेटे को मिल टिकट
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने आज गुरुवार को उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट की जारी, लिस्ट में बहु प्रतीक्षित रायबरेली सीट और कैसरगंज के उम्मीदवारों के नाम से खुले पत्ते, जैसी कि चर्चा थी, उसी के अनुसार कैसरगंज सीट से पार्टी ने बृजभूषण के बेटे करण भूषण को दिया टिकट, मौजूदा सांसद बृजभूषण का कटा टिकट, वहीं पार्टी ने रायबरेली के उम्मीदवार के नाम का भी किया खुलासा, पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को उतारा मैदान में।