जयपुर / Jaipur : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) राजस्थान (Rajasthan) के प्रदेशाध्यक्ष (BJP Rajasthan President) सीपी जोशी (Cp Joshi) ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी है। सीपी जोशी (Chandraprakash Joshi) पिछले चार दिनों से दिल्ली (Delhi) में है। सीपी जोशी (State President CP Joshi) ने केन्द्रीय गृहमंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात की है।
इससे पहले भी सीपी जोशी ने इस्तीफे के पेशकश लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के परिणाम (Election Results) आते ही कर दी थी। बता दें की जोशी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2024) के परिणाम में आने के बाद राजस्थान में बीजेपी (BJP Rajasthan) की सरकार (Bhajanlal Government) बनने के बाद से ही प्रदेशाध्यक्ष का पद छोड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी के आलाकमान ने उन्हे पद पर बने रहने के लिए कहा।
लोकसभा चुनाव से पहले भी सीपी जोशी ने आलाकमान को कहा था कि वह स्वयं चित्तोड़गढ़ से चुनाव लड़ रहे ऐसे में प्रदेश भर में चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। अब लोकसभा के परिणाम आए हुए डेढ़ महिना हो गया है। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से पद छोड़ने की पेशकश कर दी है। सूत्रों की माने तो उनका इस्तीफा अब जल्द ही मंजूर हो सकता है।