मसूदा से भाजपा बदलेगी अपना प्रत्याशी
कल रात 11 बजे ही कर दिया टिकट होल्ड, भाजपा ने अभिषेक सिंह चौहान को बनाया था अपना प्रत्याशी, प्रदेश नेतृत्व ने अभिषेक सिंह का सिंबल लिया वापस, अभिषेक आज नहीं करेंगे नामांकन दाखिल, दिन तक हो जायेगी तस्वीर साफ, अब टिकट किसको मिलेगा उसका फैसला दिल्ली में होगा, किसके सिर पर बंधेगा सेहरा, टिकट बदलने का ये होगा पहला मामला, अब किसी स्थानीय गुर्जर या राजपूत को मिल सकता टिकट, अभिषेक सिंह पर तथ्यों को छुपा कर टिकट लेने का है आरोप, जयपुर से लेकर दिल्ली तक के नेता जी राजस्थान की खबर के बाद हुए थे सक्रिय।