नई दिल्ली / New Delhi : संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू होने से पहले एनडीए (NDA) सरकार दो सहयोगी दलों ने यूपी सरकार (UP Government) के कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर निकाले गए आदेश की आलोचना की है। हालांकि भाजपा (BJP) के सहयोगी दलों ने सर्वदलीय बैठक में इन पहलुओं को नहीं उठाया बल्कि अपने-अपने राज्यों से जुड़े मुद्दों पर ही ध्यान केंद्रित किया है।
बिहार (Bihar) में भाजपा के सहयोगी दल जदयू (JDU) एवं लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) (Lok Janshakti Party) ने बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग की है। जदयू और लोजपा (राम विलास) ने कहा कि उनकी इस मांग को केंद्रीय बजट में शामिल किया जाना चाहिए। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बैठक के बाद कहा कि बिहार के लिए विशेष दर्जे का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि हम बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग उठा रहे हैं।
अगर इसमें कोई तकनीकी समस्या आती है तो बिहार को एक विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा हमारी ओर से बिहार में बाढ़ का मुद्दा भी उठाया गया है क्योंकि पानी नेपाल की ओर से आता है। इसमें केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए।
बाढ़ से बचाव के लिए एक बांध बनाने की जरूरत है। लोजपा (राम विलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी संजय झा की मांग को दोहराया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ियों को लेकर निकाले गए आदेश पर संजय झा ने कहा कि राजनीतिक दलों को ऐसे आदेश देने से बचना चाहिए और जाति और धर्म के आधार पर समाज में कोई विभाजन नहीं होना चाहिए।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)