सांख्यिकी विभाग सवाई माधोपुर के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रामेश्वर महावर ने बुधवार को ग्राम पंचायत श्यामपुरा एवं छारोदा में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित रजिस्टर एवं दस्तावेजों की जांच की। ग्राम विकास अधिकारी चन्द्रकला गुप्ता ने संबंधित कार्यो के बारे में अवगत करवाया कि 1 जनवरी से 12 जून, 2024 तक जन्म के 3, मृत्यु के 5 एवं विवाह के 10 प्रमाण पत्र जारी किए गए जो कि ऑनलाइन पहचान पोर्टल पर सही पाये गये। लेकिन 1 जनवरी 2018 से 31 दिसम्बर, 2023 तक के लम्बित ई-साइन में विवाह का 1 प्रमाण पत्र पर ई-साइन पेडिंग है जिसको शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत छारोदा में जन्म के 1, मृत्यु के 9 एवं विवाह के 10 प्रमाण पत्र जारी किये गये है लेकिन विवाह रजिस्टर में एन्ट्री पूर्व वर्ष 2023 में ही की जा रही है जबकी 1 जनवरी, 2024 से वर्ष चेंज करके इन्द्राज करना था एवं कार्यालय में रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु का बोर्ड भी नहीं लगा हुआ था। उन्होंने उक्त कमियों में शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी छारौदा सुलोचना सैनी, प्रकाश मीना रोजगार सहायक एवं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी के साथ में रामनिवास कुमावत वरिष्ठ सहायक भी मौजूद थे।