भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर को राजकीय सामान्य चिक्त्सिालय में प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की तैयारी के तहत आज मंगलवार को विधानसभा संयोजक पंकज जैन ने मलारना डूंगर मण्डल में युवाओं के साथ बैठक की तथा अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नागेश लोढ़ी ने युवाओं को रक्तदान का महत्व बताते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
बजरिया मंडल अध्यक्ष अनिल गौतम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, मलारना मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव, पूर्व जिलामंत्री अमित शर्मा, मलारना मंडल संयोजक अनूप गौतम, बजरिया मंडल संयोजक श्रीराम शर्मा, देवेंद्र सैन ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में रणप्रताप, राकेश मीना, रामराज खत्री, पवन गुर्जर, कुलदीप शेषा, रोशनलाल सैनी, मिठालाल, मदन लाल, सुरेंद्र सैनी, बाबूलाल, लड्डूलाल सैनी, रामकरण, हनुमान, प्रदीप सैनी, नटवर मीना, विक्रम मीना, गणेश, रामहेत मीना, रोहिताश दीपक रंगीला, रामराज, चंद्रेश सैनी एवं सागर सैनी आदि उपस्थित रहे।