बीती रात लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर भाड़ौती टोल प्लाजा के समीप बोलेरो जीप ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ टकराकर हाईवे पर पलट गई। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद बोलेरो चालक बोलेरो लेकर मौके से फरार हो गया। हादसा टोल प्लाजा के पास होने से टोल कर्मचारियों ने इसकी सुचना भाड़ौती पुलिस चौकी को दी। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
भाड़ौती चौकी प्रभारी नारायण सिंह ने बताया की बोलरो चालक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी है। जिससे पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर हाईवे पर पलटी खा गई। हादसे के बाद बोलेरो चालक बोलेरो जीप लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं लोगों ने पिकप में फंसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद शकुशल पिकअप से बाहर निकाला। बाद में पुलिस ने पलटी हुई पिकअप को लोडर की मदद से सीधा कर यातायात सुचारू करवाया।