बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सपरिवार किया रणथंभौर पार्क का भ्रमण
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सपरिवार किया रणथंभौर पार्क का भ्रमण, रणथंभौर के जोन नंबर 3 पर भ्रमण के लिए गए अभिनेता अक्षय कुमार, बाघिन रिद्धि की अठखेलियां देख गदगद हुए अभिनेता, शाम की पारी में अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव और बेटी नितारा के संग रणथंभौर पार्क का किया भ्रमण, शेरबाग होटल में ठहरा हुआ है अक्षय का परिवार, अपनी शादी की सालगिरह बनाने रणथंभौर आए हुए है फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, सोशल मीडिया के जरिए पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को दी सालगिरह की बधाई।