सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की बौंली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना नम्बरी व ब्लैक फिल्म चढ़ी 5 कार, 2 पिकअप और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अ*वैध बजरी खनन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त किया है। बौंली थानाधिकारी राधारमन गुप्ता ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सवाई माधोपुर के निर्देशन में अ*वैध बजरी खनन/परिवहन की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिर*फ्तारी हेतु जिले में अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत बौंली पुलिस के नेतृत्व में बुधवार पुलिस टीम द्वारा क्षैत्र में ब्लैक शीशा, बिना नंबरी व अ*वैध बजरी खनन/परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 5 कार, 2 पिकअप, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त की है। इसके साथ ही गोलपुर-बंधावल से अ*वैध बजरी खनन/परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जप्त कर उसके चालक/मालिक के विरुद्ध धारा बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज दर्ज किया गया है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फ*रार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में बौंली थानाधिकारी राधारमन गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक रुपसिंह, हैड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार और अरुण कुमार शामिल रहे।