कोटा: कोटा शहर की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने कार चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सुजाराम निवासी रायपुरिया थाना किवाड़ा देसुरी पाली, हाल साकुर थाना घरगांव जिला अहमदनगर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी टेस्ट ड्राइव के बहाने सेकेंड हैंड कार को लेकर फ*रार हो गया था।
जिसे पुलिस ने 24 दिन बाद महाराष्ट्र के अहमदनगर से गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की कार भी बरामद की है। इस संबंध में वल्लभबाड़ी निवासी फरियादी रौनक सिंघवी ने गत 28 जुलाई को कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बोरखेड़ा थाना एसएचओ रामलक्ष्मण के अनुसार फरियादी की 80 फीट रोड़ स्थित कार 5 बाजार में दुकान है।
जहां पुरानी कारों की खरीद की जाती है। उन्होंने बताया कि गत 27 जुलाई की शाम साढ़े 6 बजे करीब 2 व्यक्ति कार खरीदने के बहाने दुकान पर आए। अगले दिन 28 जुलाई को उन्होंने गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने और विज्ञान नगर इलाके में मिस्त्री को चैक करवाने को कहा। उनके कहने पर दुकान के कर्मचारी अभिषेक को साथ भेजा।
रास्ते में आरोपियों ने ईएसआई हॉस्पिटल के पास गाड़ी रुकवाई ओर कर्मचारी अभिषेक से गाड़ी चलाने के लिए कहा। जैसे ही कर्मचारी गाड़ी से नीचे उतरा वैसे ही ब*दमाश कार लेकर फ*रार हो गए। मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है।