प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गेम्स को बढ़ावा देने के लिए फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को दी ट्रेनिंग
राजस्थान में एजुकेशन के साथ गेम्स को बढ़ावा देने के लिए स्टेयर्स फाउंडेशन ने एक पहल की है। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग, स्टेयर्स फाउंडेशन और आईटीसी की ओर से सोमवार को आरएएस क्लब में खेल कार्यक्रम के माध्यम से एक अभिनव शिक्षा “बाउंस ऑफ जॉय” को लॉन्च किया गया। जिसमें “बाउंस का जॉय” में राज्य के गवर्नमेंट स्कूलों के 132 फिजिकल एजुकेशन टीचर्स को स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए वर्कशॉप में ट्रेनिंग दी गई। वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स ने कहा कि देश में स्कूलों में खेलों को लेकर स्टूडेंट में जागरूकता नहीं है।
खासकर प्रोफेशनल गेम्स के प्रति स्टूडेंट का बहुत कम रुझान है। इसीलिए इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सचिव नवीन जैन, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डॉ. भावना शर्मा, विधायक देवी सिंह शेखावत, आईटीसी के सीओओ अली हैरिस शेरे, स्टेयर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ उपाध्याय, स्टेयर्स फाउंडेशन के राजस्थान हेड गौरांग अग्रवाल, हर्ष सागर जैन और नीमकाथाना से भाजपा नेता शरद दीवान ने अपने अनुभव साझा किए।