जयपुर: राजस्थान कि राजधानी जयपुर में दोस्त के द्वारा युवती से रे*प की घटना सामने आई है। वि*रोध करने पर दोस्त ने शादी करने का वादा किया। दोस्त शादी का झां*सा देकर युवती के साथ दे*हशो*षण करता रहा। आरोपी ने पुलिस को बताने पर तेजाब डालने की ध*मकी भी दी। परेशान होकर पीड़िता ने गलतागेट थाने में आरोपी दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच एसएचओ गलतागेट लिखमा राम कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार चार दरवाजा निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि कुछ समय पहले उसकी उत्तर प्रदेश निवासी हसब्बर खान से मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की आपस में बातचीत होने लगी। इसी दौरान आरोपी हसब्बर खान ने युवती से दोस्ती कर ली।
युवती ने आरोप लगाया है कि दोस्त ने मिलने के बहाने गलतागेट इलाके स्थित एक होटल में बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। वि*रोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया। शादी करने का झां*सा देकर आरोपी दोस्त हसब्बर लगातार दे*हशो*षण करने लगा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी दोस्त ने मना कर दिया। पुलिस में शिकायत करने की कहने पर आरोपी ने तेजाब डालने की ध*मकी दी।