हार्ट अटैक आने से बीएसएफ के जवान की हुई मौत
हार्ट अटैक आने से बीएसएफ के जवान की हुई मौत, 20 दिन से छुट्टी पर गांव गिडगिचिया आया हुआ था बीएसएफ जवान, 35 वर्षीय जवान के 14 माह का था लड़का, राजकीय अस्पताल में मृतक गोपीचंद का हुआ पोस्टमार्टम, इसके बाद बीएसएफ की शव वाहिनी ने पार्थिव शरीर पहुंचाया गांव, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ होगा गांव में ही जवान का होगा अंतिम संस्कार, चुरू के सरदार शहर का है मामला।