बसपा सुप्रीमो मायावती का आज से राजस्थान चुनाव में तूफानी दौरा
बसपा सुप्रीमो मायावती का आज से राजस्थान चुनाव में तूफानी दौरा, पूर्वी राजथान के धौलपुर और नदबई में जनसभा को आज करेंगी संबोधित, पिछले चुनाव में बसपा ने जीती थी नदबई की सीट, वहीं 2013 के चुनाव में धौलपुर सीट भी जीती थी बसपा ने, बीते चुनाव में भरतपुर जिले में दो सीट मिली थी बसपा को, लेकिन चुनाव जीतने के बाद शामिल हो गए थे कांग्रेस में, भरतपुर के नगर में भी बसपा जीती थी सीट, यहां वाजिब अली ने चुनाव जीतने के बाद कर ली थी कांग्रेस ज्वाइन।