बूंदी: बूंदी पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चलाते हुए चोरी किए गए 55 मोबाइल बरामद कर उन्हें मालिकों को लौटाए हैं। पुलिस ने बताया कि इन मोबाइल की कीमत 11 लाख रुपये है। बूंदी एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बीते मंगलवार को मालिकों को उनके मोबाइल लौटाए है। खोए हुए मोबाइल को पाकर मालिकों के चेहरों खुशी से खिल उठे। उन्होंने बताया कि मोबाइल बरामद करने में साइबर थाना व डीसीआरबी शाखा की विशेष भूमिका रही है।
यह चौथा अवसर है जब पुलिस ने मोबाइल लौटाए हैं। एसपी राजेन्द्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत जिले में चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए डीसीआरबी शाखा व साइबर पुलिस थाना बून्दी एवं अन्य पुलिस टीमों का गठन कर तलाश शुरू की गयी थी। पुलिस टीमों द्वारा कई दिनों तक तकनीकी विश्लेषण कर मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया।
इस कार्रवाई में 11 लाख रुपए की कीमत के अलग-अलग कंपनियों के 55 मोबाइल फोन को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया है। एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने अपील की है कि जब भी अपना मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर सीईआईआर पोर्टल पर आईएमईआई बलाक करने की प्रक्रिया करें एवं नजदीकी पुलिस थाने पर या साइबर थाना या इस कार्यालय की डीसीआरबी शाखा मे इसकी रिपोर्ट पेश करें। इस अभियान मे सब इंस्पेक्टर किरदार अहमद एएसआई रणवीर सिंह, हैड कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह, टीकमचन्द, कांस्टेबल गिरिराज अशोक, महावीर रामप्रताप की सराहनीय भूमिका रही ।