बौंली क्षेत्र में सड़क हा*दसा, दर्जनभर यात्री घायल
सवाई माधोपुर: बौंली थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हा*दसा, दो निजी बसों में हुई आमने-सामने भिड़ंत, हा*दसे में दर्जनभर यात्री हुए घायल, बस ड्राइवर अजय सिंह है गंभीर रूप से घायल, घायल चालक को एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया जिला अस्पताल, दोनों बसे में सवार थे 50 से अधिक यात्री, सूचना मिलने पर बौंली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, दोनों बसों को साइड में लगवाकर रास्ता करवाया सुचारु, जयपुर से मलारना चौड़, मलारना डूंगर से जयपुर जाने वाली बसों में हुई भिड़ंत।