हाइवे पर पलटी सवारी बस । एक दर्जन से अधिक लोग घायल
हाइवे पर पड़े बजरी के ढेर से अनियंत्रित होकर पलटी सवारी बस, हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की मिल रही सूचना, सूचना पाकर मलारना डुंगर पुलिस और प्रशासन पहुंचा मौके पर, घायलों को 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया भाड़ौती अस्पताल, सवारियों से भरी निजी बस जा रही थी सवाई माधोपुर से बौंली, भाड़ौती टोल टैक्स के पास बीच सड़क पर पड़ी बजरी के ढेर पर चढ़कर पलटी बस, बजरी माफियाओं के बीच सड़क पर बजरी खाली करने से हुई दुर्घटना, पिछले दो दिनों से पड़ा हुआ है अवैध बजरी का ढेर, लालसोट – कोटा हाइवे पर रेडकोर की अनदेखी के चलते हुए हादसा