जयपुर: जयपुर में एक बिजनेसमैन को हनी*ट्रैप में फंसाने की ध*मकी देकर ब्लैक*मेल करने का मामला सामने आया है। इमोशनल ब्लैक*मेल कर बिजनेसमैन से 70 हजार रुपए ऐंठ लिए है। हनी*ट्रैप केस में जेल भेजने की ध*मकी देकर 15 लाख रुपए की मांग की गई थी। इसके बाद पीड़ित बिजनेसमैन ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले की जांच जवाहर सर्किल थाने के एसएचओ विनोद सांखला कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार सिविल लाइन निवासी बिजनेसमैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मालवीय नगर इलाके में उनकी कंपनी है। मई-2024 में कंपनी में नीतू (बदला हुआ नाम) को जॉब पर रखा था। करीब 2 महीने जॉब करने के दौरान रुपयों की जरूरत होने की कहकर 2 लाख रुपए मांगे। सैलेरी के अनुसार ही रुपए देने की कहने पर मजबूरी बताने पर 20 हजार रुपए दे दिए। कुछ दिनों बाद रोते हुए इमोशनल ब्लैक*मेल करके 50 हजार रुपए ओर ले लिए।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसके बाद नीतू के जानकारों ने कॉल कर उसे धम*काना शुरू कर दिया। हनी*ट्रैप केस में फं*साने की ध*मकी देकर 15 लाख रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर जेल भेजने और बर्बाद करने की भी ध*मकी दी। बार-बार धम*काने के दौरान 2 लाख रुपए की मांग करने लगे। पीड़ित को लगातार मिल रही धम*कियों के बाद परेशान होकर जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।