नई दिल्ली: भारत के निर्वाचन आयोग ने रविवार को चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। आयोग की जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात की कडी और विसावदर, केरल के निलंबूर विधानसभा, पंजाब के लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल के कालीगंज विधानसभा में चुनाव कराया जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि 26 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और इसके साथ ही चुनावी प्रकिया शुरू हो जाएगी। चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख़ 2 जून तय की गई है। इसके बाद 3 जून को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 5 जून तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। आयोग ने बताया है कि 19 जून को वोट डाले जाएंगे और 23 जून को वोटों की गिनती की जाएगी।