लालसोट में मासूम से दुष्क*र्म का मामला
लालसोट में मासूम से दुष्क*र्म का मामला, मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान, ‘बीते पांच वर्षों में कांग्रेस ने राजस्थान को जो कुशासन दिया है, उसी का नतीजा है कि बेटियों से दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही, दौसा में 4 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात ने राजस्थान को एक बार फिर शर्मसार किया, इस बेटी की चीखें तब तक प्रदेशवासियों के कानों में गूंजती रहेगी, जब तक कि अपराधियों को सजा नहीं मिल जाए, जब तक इस निष्क्रिय सरकार की विदाई नहीं हो जाती।