हैदराबाद:- हैदराबाद से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है। मतदान की लाइन में लगी मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाने और पहचान पत्र मांगने को लेकर विवाद बढ़ने के बाद उन पर एफ़आईआर दर्ज कर की गई है। चुनाव अधिकारी के आदेश पर माधवी लता के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज हो गया है।
हैदराबाद के ज़िलाधिकारी के बयान के अनुसार, माधवी लता के विरुद्ध मलकपेट थाने में आईपीसी की धारा और जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 132 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। हैदराबाद के चुनाव अधिकारी रोनॉल्ड रोस ने मीडिया को बताया कि किसी भी उम्मीदवार के पास किसी का पर्दा हटवाने का अधिकार नहीं है।
माधवी लता हैदराबाद से सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रही हैं। माधवी लता के ख़िलाफ़ इससे पहले एक मस्जिद की तरफ़ निशाना करके तीर चलाने का अभिनय करने को लेकर भी एफ़आईआर दर्ज हुई थी। माधवी लता चुनाव प्रचार में अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रही हैं।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)