कोटा के अनंतपुरा थाने में कांग्रेस नेता अमीन पठान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अमीन पठान आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हैं। अमीन और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अनंतपुरा थाने के सीआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि वन विभाग के रेंजर संजय नागर ने शिकायत दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया है कि विभाग की टीम राजस्व विभाग, यूआईटी और पुलिस के साथ आनंदपुरा गांव में सीमांकन करने गए थे। जहां पर एक फार्म हाउस बना हुआ है, जो कि वन विभाग की जमीन पर है।
इस फॉर्म हाउस का भी सर्वे किया और लाल निशान लगा दिए। यहां सीमाकंन के बाद पत्थरगढ़ी करनी थी। टीम अपना काम कर रही थी इसी दौरान अमीन पठान और उनकी पत्नी रजिया पठान आए। उनके साथ 10-15 लोग भी थे। आते ही उन्होंने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध किया तो हाथापाई की कोशिश की। जिसके बाद टीम ने लौट कर अनंतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। मामले में पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।