जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक फैक्ट्री से 29 लाख रुपए के काजू-बादाम चोरी करने का मामला सामने आया है। जहां पर चोरों ने फैक्ट्री का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित बिजनेसमैन ने करधनी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है। एसाआई चमन लाल के अनुसार कालवाड़ रोड करधनी निवासी रोहित शर्मा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हाथोज फाटक पर श्वेता विहार में उनकी क्राउन-7 ड्राइ फूट स्पाइस के नाम से फर्म है। गत शनिवार की शाम को करीब 7 बजे के आस पास स्टाफ फैक्ट्री को ताला लगाकर अपने-अपने घर चले गए। देर रात बद*माशों ने चोरी की नीयत से फैक्ट्री को निशाना बनाया। बद*माश फैक्ट्री का शटर तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने फैक्ट्री से लाखों रुपए के काजू-बादाम चोरी किए है।
रविवार सुबह करीब 9 बजे फैक्ट्री आने पर शटर टूटा हुआ मिला। फैक्ट्री से करीब 27 लाख के काजू और 2 लाख रुपए की कीमत के बादाम गायब मिले है। चोरी की सूचना पर करधनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए।
चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद:
पुलिस के अनुसार वारदात करने आए बद*माशों ने फैक्ट्री में लगे कैमरों की दिशा बदल दी। फैक्ट्री के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। फैक्ट्री के पास एक फुटेज में रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर पिकअप लेकर 8 से 10 बदमाश आते दिखाई दे रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।