मंडावरी पुलिस ने गत रात्रि अवैध पिस्टल सहित 7 जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामपाल मीना ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली की एक युवक अवैध हथियार लेकर थाना क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी कर एक अवैध पिस्टल, सहित सात जिंदा कारतूस, हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार युवक धीरज गुर्जर पुत्र बहादुर सिंह गुर्जर निवासी लिवाली थाना बामनवास को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थानाधिकारी रामपाल मीना द्वारा गठित टीम में एएसआई योगेश व्यास, एएसआई सियाराम, कॉन्स्टेबल गिल्या राम, विनोद कुमार, किशन लाल की अहम भूमिका रही है। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है।