छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के महासचिव भूपेश बघेल के रायपुर और दुर्ग के निवास पर बुधवार को सीबीआई ने छा*पामारी की कार्रवाई की है। भूपेश बघेल के अलावा भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, मुख्यमंत्री रहते भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख, वरिष्ठ आईपीएस अभिषेक पल्लव के घर भी सीबीआई की टीम जांच कर रही है।
वरिष्ठ आईपीएस आनंद छाबड़ा और इन दिनों कोल घो*टाले में जेल में बंद पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा के घर भी छा*पा मा*रा गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छा*पामारी की यह कार्रवाई किस सिलसिले में की गई है। भूपेश बघेल की सरकार पर कोयला घो*टाला, शरा*ब घो*टाला और ऑनलाइन स*ट्टा के गंभीर आरोप हैं और इन आरोपों में भूपेश बघेल के कई करीबी नेता और अधिकारी लंबे समय से जेल में हैं। लेकिन, आरंभिक तौर पर इसे ऑनलाइन स*ट्टा से जोड़ कर देखा जा रहा है।
अब CBI आई है.
आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.
उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है.
(कार्यालय-भूपेश बघेल)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2025
इस मामले में भूपेश बघेल के एक्स अकाउंट पर पर एक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 8-9 अप्रैल को गुजरात में होने वाली एआईसीसी की बैठक की गठित ड्राफ़्टिंग कमेटी की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने से पहले ही सीबीआई उनके आवास पर पहुंच गई। इधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा है। उन्होंने कहा कि ये न्यू इंडिया है, जहां राजनीतिक प्रतिशोध से कार्रवाई की जा रही है। हर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को राजनीति से हटाने की कोशिश हो रही है। पहले जब केंद्रीय एजेंसियां कार्रवाई करती थी, तो लोग मान कर चलते थे कि कोई तो कारण रहा होगा।
अब केवल राजनीतिक बदले के लिए कार्रवाई हो रही है। गौरतलब है कि इसी महीने की 10 तारीख को प्रवर्तन निदेशालय ने भूपेश बघेल के घर छा*पा मा*रा था और 33 लाख रुपये जब्त किए थे। भूपेश बघेल ने कहा था कि उन्हें पंजाब चुनाव से दूर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर सा*जिश रच रही हैं। भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने पंजाब का प्रभारी बनाया है।