नई दिल्ली: मंगलवार को 12वीं के नतीजे घोषित करने के कुछ ही देर बाद सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए है। सीबीएसई के अनुसार, 10वीं कक्षा में 93.60% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए, पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.06% की वृद्धि हुई। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में कुल 45,616 स्टूडेंट्स ने 95% स्कोर हासिल किया है। यह कुल परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स का 1.92% है।
इसके अलावा 8.43% छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए है। इस बार के नतीजों में राजस्थान के अजमेर जोन ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिल्ली और पुणे को भी पीछे छोड़ दिया है। अजमेर क्षेत्र का पासिंग प्रतिशत 95.44 रहा और उसने दिल्ली और पुणे जैसे बड़े जोन को पीछे छोड़ दिया। मंगलवार को सबसे पहले सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे।
ऐसे चेक करें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025:
- cbse.gov.in या cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “Class X Results 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।