जयपुर: जयपुर में दो सहकर्मी युवकों के युवती से गैं*गरे*प करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सहकर्मी युवकों ने युवती धो*खे से मिलने बुलाया और उसके साथ रे*प किया। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक*मेल कर दे*हशो*षण करने लगे। सांगानेर सदर थाने में पीड़िता ने दोनों सहकर्मी आरोपियों के खिलाफ गैं*गरे*प का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच ACP (चाकसू) सुरेन्द्र सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि चाकसू की रहने वाली 26 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वह सांगानेर सदर इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में जॉब करती है। उसी फैक्ट्री में साथ काम करने के कारण दोनों आरोपियों से मुलाकात हुई थी। आरोप है कि साल-2024 में बातचीत के दौरान दोनों से अच्छा परिचय हो गया था। धो*खे से आरोपियों ने मिलने के बहाने उसे वाटिका बुलाया। मिलने जाने पर ड*रा-धम*काकर दोनों आरोपी सहकर्मियों ने उसके साथ गैं*गरे*प किया।
आरोपियों ने अपने मोबाइल में उसके अश्लील वीडियो बना लिए। वि*रोध करने पर अ*श्लील वीडियो को वायरल करने की ध*मकी दी। अ*श्लील वीडियो से ब्लै*कमेल कर उसके साथ दे*हशो*षण किया। ब्लैक*मेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने सांगानेर सदर थाने में कोर्ट से आदेश करवाकर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने गैं*गरे*प और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।