राजस्थान से मध्यप्रदेश का कटा संपर्क, चंबल नदी बह रही 24 मीटर पर
राजस्थान से मध्यप्रदेश का कटा संपर्क, मध्यप्रदेश सीमा स्थित चंबल नदी बह रही 24 मीटर पर, पाली ब्रिज से प्रशासन ने आवागमन पर पूरी तरह से लगाई रोक, वहीं पाली स्थित जल निगरानी केंद्र पर 24 मीटर पहुंचा चंबल में पानी का स्तर, ऐसे में पुलिस प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक गांवों में किया अलर्ट जारी, वर्ष 2019 जैसे हालात हुए चंबल में उत्पन्न, वहीं डूब क्षेत्र के इलाकों में आने वाले गांवों को खाली करवाने की कवायद शुरू, एसडीएम बंशीधर योगी, तहसीलदार शर्मा, एसएचओ सुनील कुमार डूब वाले इलाकों में कर रहे लगातार मॉनिटरिंग, एसडीएम के निर्देशन पर पाली घाट चंबल घड़ियाल टीम हुई अलर्ट, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड़ पर, खंडार थाना क्षेत्र का है मामला।
ये भी पढ़ें:- “चंबल नदी में पानी खतरे के निशान के करीब”
#Breaking #SawaiMadhopur “चंबल नदी बह रही खतरे के निशान से ऊपर”