नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की जासूसी कराई गई है। शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि चंपई सोरेन एक ऐसा नेता हैं जो जीवन भर झारखंड के लिए लड़े, जिसने समर्पण के साथ जनता की सेवा की और मुख्यमंत्री बनकर झारखंड में लू*ट खसोट को बंद किया।
उसी का परिणाम था कि उनकी जासूसी शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए चंपई सोरेन एक शख़्सियत हैं। उनका बीजेपी में स्वागत है। चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और अब वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
मामले को लेकर चंपई सोरेन ने क्या कहा:
बीजेपी में शामिल होने से पहले चंपई सोरेन ने मीडिया से कहा कि मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जिस पार्टी को हम लोगों ने अपना खून पसीना बहाकर बनाया और पार्टी के अंदर हमारे साथ जो भी राजनीतिक घटनाक्रम हुआ, उसमें अपनी बात कहने के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं बची।
इसलिए मैं वहां से अकेला निकला, क्योंकि हमने कहा कि जिस पार्टी को बनाया उसे हम नहीं तोड़ेंगे। हमने पहले ही कहा था कि कोई साथी मिलेगा तो उसके साथ जाएंगे। तो साथी मिल गया है, आज हम उसकी सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं।