कोटा: जयपुर-सवाई माधोपुर रेल लाइन के बीच स्टेशनों पर आरसीसी बॉक्स डालने का काम किया जाएगा। जिसके चलते दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन का एक ट्रिप आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर रेल मंडल पर जयपुर और सवाई माधोपुर रेलखंड के बीच सिरस और बनस्थली निवाई स्टेशनों के बीच में आरसीसी बॉक्स डालने का काम होगा।
12 जनवरी रविवार को ट्रेफिक ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के चलते कोटा से होकर चलने वाली दयोदय एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में एक ट्रिप प्रभावित रहेगी। यात्री ट्रेन में सफर करने से पहले दयोदय एक्सप्रेस के चलने की जानकारी नजदीकी स्टेशन, एनटीईएस या फिर रेल मदद 139 से जानकारी ले सकते है।
- गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 11 जनवरी को जबलपुर से चलेगी। यह ट्रेन सवाई माधोपुर-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द कर रुट में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन कोटा-चन्देरिया-अजमेर होकर चलेगी।
- गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस जो 12 जनवरी को अजमेर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटा देरी से चलेगी। अजमेर-सवाई माधोपुर के मध्य आंशिक रद्द कर रुट में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से होकर संचालित होगी।