कोटा: रेल प्रशासन ने कोटा से
हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस और कोटा-बड़ोदरा एक्सप्रेस का कुछ स्टेशनों पर समय-सारणी में आंशिक बदलाव किया गया है। गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस का केवल कोटा एवं केशोराय पाटन स्टेशनों पर समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
इस गाड़ी का परिवर्तित समय-सारणी 4 नवंबर से प्रभावी होगी। ये गाड़ी का कोटा से सुबह 6:15 के बजाय 6:10 बजे रवाना होगी। केशोराय पाटन में 6:28 कर बजाय 6:23 बजे पहुंचेगी। सवाई माधोपुर से हजरत निजामुद्दीन तक के स्टेशनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं गाड़ी संख्या 19820 कोटा-बड़ोदरा एक्सप्रेस का परिवर्तित समय-सारणी 13 सितंबर से प्रभावी होगी।13 सितंबर से ये ट्रेन कोटा स्टेशन से सुबह साढ़े 10 के बजाय 10 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। डकनिया तलाव में 10:45 के बजाय 10.30 बजे पहुंचेगी। दाढ देवी,अलनिया, रावथा रोड़, दरा, कंवलपुरा स्टेशन होते हुए 11:59 के बजाय 11:44 पर मोड़क व 12:20 के बजाय 12:05 पर रामगंजमंडी स्टेशन पहुंचेगी। ये ट्रेन लूनी रिछा स्टेशन तक बदली हुई समय सारणी से चलेगी। महिदपुर से वड़ोदरा तक के स्टेशनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Like this:
Like Loading...
Related