राजस्थान चिकित्सा विभाग के प्रमुख चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन द्वारा हैल्थ वेलनेस सेन्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया एवं जिला औषधि भण्डार का निरीक्षण कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
प्रमुख चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन द्वारा जिलें के वैक्सीनेशन कार्य की सराहना की गई। समस्त इंडिकेटर्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर हैल्थ वेलनेस सेन्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया क्वालिटी एश्योरेंस से सभी बिन्दुओं पर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। बजरिया में नि:शुल्क दवाईयों की क्वाटिटीं, कायाकल्प कार्यक्रम, कोविड 19 वैक्सीनेशन सेन्टर, बायोमेडिकल वेस्ट, परिसर की साफ-सफाई इत्यादि का अवलोकन कर उक्त संस्थान की व्यवस्थाएं, साफ-सफाई कार्य को सहराया गया। प्रमुख चिकित्सा सचिव ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं को जिले की सबसे बेहतर बताई गई तथा जिले में सभी चिकित्सा संस्थानों को ऐसी स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश प्रदान किये गये।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी डाॅ.संदीप शर्मा, डाॅ.अश्विनी शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी आशीष गौतम, प्रवीन शर्मा आदि उपस्थित रहे।