
सीएम अशोक गहलोत ने कवि सम्मेलन में की शिरकत
सीएम अशोक गहलोत ने भारत सेवा संस्थान की ओर से कल रविवार रात्रि को महावीर पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित हुए कवि सम्मेलन में शिरकत की।
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता तथा संकल्प दिवस पर आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने की है।

शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा भारत सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा और सचिव जीएस बाफना सहित अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सम्मेलन में कई जाने – माने कवियों ने देश के एकीकरण एवं अखंडता में सरदार पटेल, स्व. इंदिरा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत की।