आज रजिस्ट्रेशन करवाने पर कल से मिलने लगेगा लाभ
राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2021-22 में युनिवर्सल हेल्थ कवरेज के तहत प्रदेश में 1 मई 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 जनवरी तक पंजीकरण करवाने पर 1 फरवरी से ही निःशुल्क उपचार का लाभ ले सकेंगे। 31 जनवरी के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर आमजन को योजना का लाभ 1 मई से मिल पाएगा। यह राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी फ्लैगशिप योजना है, जिसमें प्रदेश का कोई भी परिवार 850 रुपए देकर योजना से जुड़ सकता है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक परिवार को 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पहले और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का चिकित्सा खर्च वहन किया जाता है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत परिवार को 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में सभी बीमित परिवार योजना के पात्र है। बीमित परिवार के सदस्य अथवा सदस्यों की दुर्घटना के कारण स्थाई क्षति होने की अवस्था में 5 लाख रूपये तक का आर्थिक सम्बल प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कॉकलियर इंप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, लिवर ट्रांसप्लांट एवं बोनमैरों ट्रांसप्लांट के पैकेजेज मरीज को देय 10 लाख के वॉलेट के अतिरिक्त है। योजना में पात्र परिवार की पहचान जन आधार कार्ड के माध्यम से की जाती है। इस योजना में शामिल होने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर निःशुल्क पंजीयन करवाया जा सकता है। किसी भी प्रकार की समस्या शिकायत के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।