दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में बांदीकुई के जोधपुरिया में आज बुधवार शाम को ढाई साल की बच्ची एक बोरवेल में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची बोरव्वल में करीब 30 फीट गहराई पर फंसी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
तीन जेसीबी की मदद से खुदाई का काम जारी है। खबर लिखे जाने तक 1 15 फीट तक खुदाई की जा चुकी है। अभी खुदाई का कार्य जारी है। हालांकि बारिश के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। अजमेर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। पाइप के माध्यम से बच्ची के पास ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। गड्ढे में कैमरा भी उतारा गया है, जिसमें बच्ची मूवमेंट करती नजर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तीन-चार बच्चे बोरवेल के पास खेल रहे थे। इसी दौरान नीरू गड्ढे में जा गिरी।