शामगढ मध्य प्रदेश से अपने घर से बिना बताये पलायन कर सवाईमाधोपुर पहुंचे किशोर-किशोरी को परिवार में पुर्नवास हेतु बाल कल्याण समिति के आदेश से शामगढ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
चाइल्डलाइन सवाईमाधोपुर निदेशक अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि देर रात चाइल्डलाइन 1098 कन्ट्रोल पर कॉलर टीटी द्वारा एक किशोर-किशोरी को बिना टिकट पाये जाने पर सवाईमाधोपुर रेलवे पुलिस के सुपुर्द करने का मामला पंजीकृत करवाया गया। सुचना के साथ ही चाइल्डलाइन टीम के धर्मराज गुर्जर, जीतराम मीणा एंव लवली जैन ने आरपीएफ पहुंचकर किशोर और किशोरी को अपने संरक्षण में लेकर कार्यालय पर लाये। दोनो से परामर्श के दौरान पता चला कि वो बिना बताये अम्बाला संतसंग में जाने के लिए घर से निकले थे और रिर्जेशन कोच में टीटी ने पकड लिया और आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। मामले में परिजनो और सम्बन्धित शामगढ थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई तो पता चला कि थाने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज है सुचना के बाद शामगढ थाना पुलिस के जाँच अधिकारी सवाईमाधेापुर पहुंचे और पूरा प्रकरण बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। किशेारी और किशोर को परिवार में पुर्नवास हेतु बाल कल्याण समिति के आदेश से शामगढ थाना पुलिस के संरक्षण में दे दिया गया।