सवाई माधोपुर: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा त्रिनेत्र बालगृह सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव समीक्षा गौतम द्वारा त्रिनेत्र बालगृह में शौचालयों एवं स्नानघर की साफ-सफाई, बालगृह परिसर एवं कमरों की साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच की गई।
बालगृह के शौचालय एवं स्नानघर अत्यधिक गन्दे पाये गये एवं एक टॉयलेट जाम पाया गया। इस संबंध में सचिव समीक्षा गौतम द्वारा त्रिनेत्र बालगृह के संचालक हरीश उपाध्याय को शौचालयों एवं स्नानघर की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किये गये।साथ ही रसोईघर का निरीक्षण कर रसोईघर की साफ-सफाई, बर्तनों की साफ-सफाई, बालकों को प्रदान भोजन, पेयजल की व्यवस्था तथा भण्डार गृह में खाद्य-सामग्रियों की गुणवत्ता के संबंध में जांच की गई।
जांच के दौरान बालगृह के रसोईघर में रखे कैसरोल में फफूंदी लगी पाई गई, जिसमें चपातियां रखी पाई गई। साथ ही भण्डार गृह में गन्दगी के कारण बदबू आ रही थी एवं एक्सपायरी दिनांक निकलने के बाद भी भण्डार गृह में रखे पोहों को उपयोग में लिया जा रहा था। साथ ही रसोईघर में रखी दालें भी खराब पाई गई, दालों में कीड़े पाये गये एवं लाल मिर्च के पैकेटों पर पैकेजिंग दिनांक व अंतिम उपयोग की दिनांक भी अंकित नहीं पाई गई।
इस संबंध में सचिव समीक्षा गौतम द्वारा खाद्य सुरक्षा टीम को बुलाकर मौके पर ही रसोईघर एवं भण्डार गृह में रखे लगभग 85 किलो खराब पोहों एवं दालों को नष्ट करवाया गया। खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेदप्रकाश पूर्विया, नितेश गौतम एवं अन्य स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।