बांग्लादेश: बांग्लादेश में इस्कॉन के सदस्य रह चुके चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका को चटगांव की एक अदालत ने खारिज कर दिया है। सरकारी वकील ने बीबीसी बांग्ला से इसकी पुष्टि की है। चिन्मय दास के खिलाफ बांग्लादेश दंड संहिता की धारा 120(बी), 124(ए), 153(ए), 109 और 34 के तहत देश*द्रोह का मामला दर्ज है।
चिन्मय कृष्ण दास पर आरोप है कि उन्होंने 25 अक्टूबर को चटगांव के न्यू मार्केट इलाके में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था। दरअसल, बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से आरोप लग रहे हैं कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर ह*मले बढ़ गए हैं। अल्पसंख्यकों पर हुए कथित हमले के खिलाफ+ चिन्मय कृष्ण दास कई वि*रोध प्रद*र्शन में शामिल हुए थे।