सूरवाल थाना पर आज रविवार को सीएलजी की बैठक आयोजिय की गई। बैठक में एसपी सुनिल कुमार के निर्देशानुसार सुरेन्द्र कुमार दानोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं राजवीर सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में सुनिल कुमार थानाधिकारी सूरवाल के नेतृत्व में थाना सूरवाल पर सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल एंव सुरक्षा सखी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बढ़ते हुए साईबर संबंधित अपराध एंव यातायात के नियमों तथा महिला संबंधित अपराधों के बारे में बताया गया तथा सुझाव प्राप्त किये गए। सीएलजी सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों का निराकरण किया जाएगा। साथ ही बैठक में ग्राम रक्षक दलों को अपने कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक में बुकों का वितरण किया गांव में एव घरों पर सीसीटीवी केमरे लगवाने, ग्रामीण ईलाकों में फेरी लगाने वाले व वाहर के व्यक्तियों के गांव में खरीदने व बेचने वालो पर नजर रखने, गांव में एक रजिस्टर खुलवाया जाए जिसमें बाहर के आने वाले हर व्यक्ति का नाम पता व मोबाईल नम्बर अंकित किया जाए एवं आईडी ली जाए तथा बाहर से कोई भी व्यक्ति आकर कार्य करता है तो उसकी सुचना थाने पर दे, साईबर अपराध के संबंध में कोई भी व्यक्ति साईबर अपराधीयों के झासे में नहीं आए व अपने ओटीपी वगैहरा नहीं बताने, झुठी लोटरी के झांसे, और वैंक से संबन्धित कोई भी जानकारी किसी भी व्यक्ति को टेलीफोन पर किसी भी सुरत में नहीं बताने, साईबर अपराधी झुठा झासा देकर लोटरी की ईनाम बताकर लोगो से ठगी कर रहै।
जिनके झासे में नहीं आने, वर्तमान समय में रोड़ एक्सीडेण्ट अधिक हो रहै है। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को जल्दी से जल्दी हांस्पीटल पहुंचाने एवं प्रशासन का सहयोग करने, दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट सफर नहीं करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, चौपहिया वाहन में सीट वेल्ट का प्रयोग करने, यातायात के नियमों का पालन करने, महिला एंव बच्चों पर होने वाले अपराध के संबंध मे जागरुक करने, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो थाना पर सुचित करने, गांव में असहाय बुजुर्ग व्यक्तयों की मदद करने एवं रात्री में गांव मे चौकीदार प्रणाली लागु करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।