सीएम भजनलाल शर्मा ने संभाली राजस्थान की कमान, कैबिनेट की बैठक आज संभव
सीएम भजनलाल शर्मा ने संभाली राजस्थान की कमान, कैबिनेट की बैठक आज संभव, लाडो योजना, बालिकाओं को एलकेजी से लेकर पीजी तक नि: शुल्क शिक्षा, सहित बीजेपी मैनिफेस्टो के बिंदुओं पर विचार संभव, पेट्रोल की कीमतों में कमी को लेकर बनाई जा सकती है कमेटी, विकसित भारत के संकल्प सहित पीएम मोदी की योजनाओं को आम जन तक पहुंचने संबधी हो सकते है निर्णय।